Friday, February 27, 2009

निबुरा निबुरा निबुरा

बहुत पहले एक राजस्थानी लोकगीत सुना था मन में बस गया था । कुछ दिनों के बाद एक हिन्दी फ़िल्म में उसी गाने का अपभ्रंस सुना था वो भी बहुत लोकप्रिय हुआ था । लेकिन मेरा मन उसी राजस्थानी
लोकगीत में अटका हुआ है । आप लोगों ने भी उसे सुना होगा लेकिन फिर भी मैं उसे सुनना चाहता हूँ ।
इस गीत को गाजी मगनियार और उसके ग्रुप ने गाया है। आप भी इसका मज़ा लीजिये।


Thursday, February 26, 2009

मृगनैनी के यार नवल रसिया

आगाज़ पंडित जसराज से कर रहा हूँ । पुराने पिटारे से बहुत कुछ खोज कर निकला है । गाहे बगाहे कुछ सुनने को मिलता रहेगा । ठुमरी वाले विमल भाई से वादा किया था पंडित जसराज को सुनवाने का उसी क्रम कि यह पहली कड़ी है ।